What is computer

हररोज ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फोलो जरूर करें
आज कल हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, सबके पास कंप्यूटर है और सब हर तरह के काम में कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करते है, पर क्या आप जानते है की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है.
शायद आपको कंप्यूटर का हिंदी नाम पता नहीं होंगा, आज हम आपको यहाँ पर कंप्यूटर का हिंदी नाम बताने वाले है क्यूंकि ऐसा प्रश्न आज कल कई सारे इंटरव्यूज में होता है, ऐसे प्रश्न कई सारे स्टूडेंट और इंटरव्यू देने वाले लोगो से पूछा गया था पर जवाब ना आने की वहज से वो फ़ैल हो जाते है.
यदि आप भी किसी इंटरव्यू देने के लिए जा रहे है तो इस सवाल का सही जवाब जान लें, हो सका है आपको भी कोई ऐसा प्रश्न पुछ्लें.

आपके इस सवाल का जवाब यानि की कंप्यूटर का हिंदी नाम 'संगणक' है यदि कंप्यूटर को हिंदी भाषा में ट्रांसलेट किया जाए तो इसका मूल और शुद्ध हिंदी नाम संगणक होता है. बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको कंप्यूटर का सही नाम पता नहीं था.
तो आज आपने जान ही लिया की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है, ऐसे सवाल कई सारी परीक्षा और इंटरव्यू में पूछे जाते है पर इसका जवाब किसी को भी पता नहीं होता.