Powered By Blogger

What is random access memory रैंडम ऐक्सेस मैमोरी क्या हैं


           What is random access                   memory  रैंडम ऐक्सेस मेमोरी क्या है 


यादृच्छिक-अभिगम स्मृति (याभिस्मृति) (आमतौर पर अपने आदिवर्णिक शब्द, रैम (RAM) द्वारा जानी जाती है), कंप्यूटर डाटा संग्रहण का एक रूप है। आज यह एकीकृत परिपथ का रूप धारण करती है जो संग्रहीत डाटा को किसी भी क्रम में, अर्थात् जो इच्छा होयादृच्छिक) अभिगमित होने की अनुमति प्रदान करता है। शब्द यादृच्छिक इस प्रकार इस तथ्य को संदर्भित करता है कि डाटा का कोई भी हिस्सा अपनी भौतिक स्थिति और चाहे यह डाटा के पिछले हिस्से से संबंधित हो या न हो, इन सबकी परवाह किए बगैर निर्धारित समय में वापस आ सकता है।[1] यह सिस्टम बस के साथ की आवृति पर काम करती है तो SDRAM कहलाती है जो आजकल कम्पयूटरों में सबसे अधिक प्रयुक्त होती है। इसकी
इसके विपरीत, भंडारण उपकरण जैसे चुंबकीय डिस्क और प्रकाशीय डिस्क, रिकॉर्डिंग माध्यम या पठनीय सिरे की भौतिक गति पर निर्भर करते हैं। इन उपकरणों में, गति में डाटा स्थानांतरण से अधिक समय लगता है और अगली विषय-वस्तु की भौतिक स्थिति के आधार पर पुनर्प्राप्ति समय बदलता रहता है।
शब्द रैम (RAM) अक्सर अस्थिर या वोलाटाइल प्रकार की मेमोरी (जैसे डीरैम (DRAM) मेमोरी मॉड्यूल) से संबंधित होता है जहां बिजली का संचालन बंद हो जाने पर सूचना खो जाती है। अधिकतर रोम (ROM) और नोर-फ़्लैश (NOR-Flash) कहे जाने वाले एक प्रकार के फ़्लैश मेमोरी सहित कई अन्य प्रकार की मेमोरी रैम (RAM) भी है। RAM दो प्रकार की होती है। static RAM aur daynemic RAM होती है।

इतिहास

अवलोकन

नवीनतम विकास

मेमोरी की दीवार

सुरक्षा के मुद्दे

इन्हें भी देखें

नोट्स और सन्दर्भ

RAM Definition (Random Access Memory)

RAM Kya hai RAM Definition : RAM , Random Access Memory का शार्ट नाम है| यह कंप्यूटर के द्वारा dynamically एक्सेस करने वाली मेमोरी होती है, जिसमे किसी भी बाइट को कही से भी एक्सेस किया जा सकता है इसलिए ही ये fast होती है| यह कंप्यूटर के motherboard पर mounted होती है एवं जब computer स्टार्ट होता है और उसके प्रोग्राम्स लोड होते है तो वो RAM का use करते है| RAM अक्सर अस्थिर या वोलाटाइल प्रकार की मेमोरी होती है |   



DRAM (Dynamic Random Access Memory) 
SRAM (Static Random Access Memory).
ये दोनों टाइप की RAM data को होल्ड करने की टेक्नोलॉजी मे डिफ़्फेरंट होती है एवं इनका इंटरनल function भी अलग अलग होता है | 

अब तो आप लोग इसके बारे में जान ही गये होंगे हमारे पोस्ट को पढ़ाने के लिए thank you 
            The end 

No comments:

Post a Comment

thank you for comments